अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता को किया समानित
क़ातर-जसरासर@पत्रिका
अंतर महाविधालय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी का किया सम्मान।
राजूराम केवटिया ने बताता की बीकानेर की बीजेएसआर जैन कॉलेज द्वारा खेल क्यूवान की डो का अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसमें तेहनदेसर की शेखावाटी कॉलेज के तृतीय वर्ष का छात्र रामदेव माचरा ने गोल्ड मेडल जीता । इस अवसर पर आज शेखावाटी कॉलेज में महाविधालय प्रबंध समिति के विजेंद्र डारा,तोलाराम सारण,राजाराम,ताराचंद आदि में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया ।
