जोगलसर में भरा माताजी का विशाल मेला
दिनभर भक्तों का लगा रहा तांता
क़ातर@पत्रिका
चूरू जिले के जोगलसर कस्बे में रविवार को मां जालपा माता का विशाल मेला भरा। जो देर शाम तक चलता रहा।
जोगलसर में माताजी के मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल मेला भरा यहाँ रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होता है जिसमे विभिन्न कलाकारों द्वारा माताजी के भजन पेश किए जाते है रविवार को मन्दिर में दर्शनार्थ श्रदालुओ का सैलाब उमड़ा व दिनभर पैदल यात्रियों के जत्थे पहुँचे व अलसुबह मन्दिर में दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा। मन्दिर के पुजारी गुमानाराम कस्वां ने ज्योत प्रज्वलित की भक्तों ने धोक लगाकर जयकारो के साथ नारियल, खोपरा, मिश्री, मेवों,पेठो से भोग लगाकर शिश नवाकर मन्नते मांगी। इस मेले में चूरू,नागौर व बीकानेर जिले से हजारों की संख्या में भक्त आते है व विभिन गांवों से डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ संग लेकर भी भक्त आते है मेले परिसर में दिनभर सहयोग कर्ताओं की विभिन्न टीमें पानी व भजन की सेवा करते नजर आई।
ग्रामीणों ने बनाई रखी व्यवस्था:- पँचायत द्वारा प्रशाशनिक अशिकारियों से मेले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की मांग की थी लेकिन शाम तक पुलिस व्यवस्था नही दिखी। जोगलसर के ग्रामीणों व गांव की युवा टीम ओर ग्राम पंचायत ने व्यवस्था बनाने सहयोग किया। मेले में जोगलसर से लालगढ,करेजडा व बाढसर की तरफ जाने वाले रास्तो पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रही। देर शाम तक शांति पूर्ण मेला शाम तक चलता रहा।
जमकर की खरीदारी:-
मेले में सेंकडो दुकाने लगी रही गांव की गलियां व मुख्य ग्वाड़ भीड़ से खचाखच भरा नजर आया मेले में आए हुए भक्तों ने कृषि औजार,खीलोंने,मिठाई, मणिहारी सहित अन्य सामान की खरीदारी की।