विवेकानंद में स्वीप कार्यक्रम के दौरान सत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई शपथ
कातर-जसरासर@पत्रिका
कातर क्षेत्र की विवेकानंद संस्थान में बुधवार को मतदान जागरूकता व अधिक से अधिक मतदान के लिए अधिकारियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार कातर छोटी की विवेकानन्द ग्रुफ आफ संस्थान में स्वीप कार्यक्रम के दौरान बीदासर विकास अधिकारी अभिषेक मीणा ने छात्र/छात्राओं को वोटर हेल्प लाईन के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की मतदाता अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते है की वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नही अगर नही जुड़ा हुआ है तो दिनांक 27 अक्टूबर तक संबंधित बीएलओं से सम्पर्क कर या वोटर हेल्प लाईन के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते है।
25 नवम्बर 2023 को मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं से सत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील कर शपथ दिलायी गई। जिसमें काफी संख्या में छात्र/छात्राओं सहित संस्था के निदेशक रामचन्द्र लेघा एंव शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यालय के रधुवीर सिंह चारण सहायक विकास अधिकारी, शिवरतन पंवार क.स, गिरधारलाल उपस्थित रहे।
