प्रदेश संयोजक किलका का कातर में हुआ स्वागत
कातर-जसरासर@पत्रिका
गुरुवार को कातर में जाट महासभा के प्रदेश संयोजक धर्मेंद किलका का स्वागत किया। मुनिराम ने बताया कि आज प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र किलका के क़ातर आने पर व्यापार मण्डक द्वारा किलका को माला पहनाकर व साफा बंधाकर स्वागत किया । इस अवसर पर भीमराम खड्डा हड़मानगढ़, रामनरायन सारण व करणीदान का भी स्वागत किया।इस मौके पर सरपँच संघ के जिलाध्यक्ष विकास सारण,डंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष मुनिराम सारण,देवेंद्र सारण, करणीदान,रामनरायन सारण,ओमप्रकाश महिया, धनराज कस्वां, ओमप्रकाश गोदारा,सजंय सारण सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे