शेखावाटी महाविद्यालय तेहनदेसर में स्वीप कार्यक्रम में अधिक से अधिक मतदान की दी जानकारी
क़ातर-जसरासर@पत्रिका
शेखावाटी महाविद्यालय तेहनदेसर में गुरुवार को मतदान जागरूकता में अधिक से अधिक मतदान के लिए अधिकारियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस स्वीप कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी हंसराज मीणा, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी मदन नाथ सिद्ध और कनिष्ठ सहायक योगेश मीणा ने छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से मतदाता अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उसका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नहीं अगर नहीं जुड़ा हुआ है तो दिनांक 27 अक्टूबर तक संबंधित बीएलओ से संपर्क कर या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपना नाम जुड़वा सकते हैं , 25 नवंबर को मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील कर सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई उस अवसर पर तोलाराम सारण,ताराचंद सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे