विवेकानंद में हुआ फ्रेशसरपार्टी का आयोजन, प्रतिभाओ को किया समानित
कातर-जसरासर@पत्रिका
कातर उप तहसील क्षेत्र में हर कार्य मे अव्वल रहने वाली विवेकानंद पीजी कॉलेज में शुक्रवार को फ्रेशसरपार्टी का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओ को समानित किया गया।
जानकारी के अनुसार विवेकानंद पीजी कॉलेज कातर छोटी परिसर में विवेकानंद संस्था कातर छोटी द्वारा संचालित पीजी कॉलेज, बीएड कॉलेज, इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेज और डीग्री कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नवीन प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नव आगंतुक विद्यार्थियों व शिक्षक गणों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। डांस कंपटीशन में मुकेश,प्रमीला, अनिल ज्यानी को विजेता घोषित किया गया। कविता पाठ में मुकेश लखेरा को विजेता घोषित किया गया। अजीत और पुजा कंवर को मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर घोषित किया गया। संस्था निदेशक रामचन्द्र लेघा ने स्वस्थ समाज में युवाओं की भूमिका के बारे में अवगत करवाते हुए विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स बताए। तथा युवाओं को अपनी शक्ति का संपूर्ण उपयोग रचनात्मक कार्यों में करने के लिए प्रेरित किया। बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अखिलेश राय ने विद्यार्थियों को अपना जीवन संवारने एवं अच्छे अध्यापक बनकर समाज की सेवा के बारे में बताया। इंटीग्रेटेड कॉलेज के एचओडी डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि युवा ही भारत का भविष्य है। कार्यक्रम की रूपरेखा कोमल, सुरेश, अनमोल व आरती द्वारा तैयार की गयी। संपूर्ण कार्यक्रम इंटीग्रेटेड कॉलेज की छात्रा कोमल के द्वारा लीड किया गया। महाविद्यालय के कविता तर्ड व दिलीप ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में और सिल्वर व कांस्य मेडल प्राप्त किया था उनको भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो व नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गिरधारीलाल ज्याणी, मुकेश ओझा, विकास कड़वासरा, श्यामलाल शर्मा, चतराराम,भव्य शर्मा, जितेंद्रसिंह, सत्यवीरसिंह, बीरबल स्वामी, सुभाष पूनिया, धीरज आढा, शक्ति सिंह के साथ महाविद्यालय के अन्य व्याख्याता उपस्थित थे।
