माचरा को मिला कांस्य पदक
कातर@पत्रिका
अंतर महाविधालय खेल प्रतियोगिता में अमरसर के माचरे को कांस्य पदक मिला।
राजूराम केवटिया ने बताया कि गगांनगर खालसा कॉलेज में ताइकवांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शेखावटी कॉलेज के छात्र रामस्वरूप आचरा ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक मिला। इस खुसी में आज प्रबन्धक समिति के विजेंद्र डारा, तोलाराम,राजाराम,ताराचंद मेडल प्राप्त छात्र को समानित किया।