सांडवा के पास सड़क हादसे में महिला की मौत,मामला दर्ज
क़ातर-जसरासर@पत्रिका
पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र में आज सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सारँगसर निवासी लिछमादेवी नायक ने रिपोर्ट दी कि आज सुबह में व मेरा पति तुलछाराम,मेरी बेटी संजू व मंजू सभी सांडवा से हमारे खेत की ढाणी के लिए पैदल रवाना होकर नोखा सीकर स्टेट हाइवे 20 के साइड में चल रहे थे जैसे ही सांडवा से बाहर पाइप फेक्ट्री के पास पहुंचे तभी हाइवे पर एक डम्फर चालक ने अपने डम्फर को तेज व गफलत से चलाते हुए मेरी बेटी मंजू को टक्कर मार दी। जिससे टायर उसके ऊपर से निकल जाने से मौके पर मौत हो गई पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।