साजनवासी की 14 छात्राओं ने जीते मेडल ,ग्रामीणो ने बेटियों का किया सम्मान
जसरासर-क़ातर@पत्रिका
जसरासर तहसील की ग्राम साजनवासी की 14 बेटियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ जिसके कारण गांव में खुशी का माहौल व ग्रामीणों ने सम्मान किया।
सीताराम चोधरी ने बताया कि साजनवासी गांव की 14 बेटीयो का जिला स्तर पर जीत कर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ कविता,बसंती व सरोज ने राज्य स्तर पर मेडल जीते इसकी जानकारी मिलने पर गांव में खुशी का माहौल रहा व स्पोर्ट्स एकेडमी व सरस्वती शिक्षण संस्थान द्वारा विजेताओं को साफा व प्रस्ति पत्र देकर समानित किया। जितेंद्र नेहरा ने बताया कि 14 छात्रों ने जीत करके गांव का नाम रोशन किया जिसमें एक गोल्ड मेडल,तीन ब्रॉन्ज मेडल सराहनीय कार्य किया।